
रिपोर्ट- LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ
बरसाना- योगी सरकार में ब्रज के विकास को लेकर ब्रज विकास तिर्थ परिषद लगातार प्रयास मे लगा है। लेकिन 84 कोस की परिक्रमा हो या केन्टीन का निर्माण हो या बरसाना परिक्रमा का निर्माण हो विरोध देखने को मिला है। बरसाना के मानपुर गाँव में बरसाना की परिक्रमा निर्माण को लेकर मानपुर गाँव के लोग परिक्रमा चौरीकरण के विरोध में बरसाना नगर पंचायत जाकर चैयरमैन प्रतिनिधि पदमफौजी से मिले। लोगों का कहना है कि पुराने समय में यहाँ से बरसाना परिक्रमा नही थी। लेकिन फिर भी बनायी जा रही है। पहले रास्ता जितना था उसी पर परिक्रमा का निर्माण हो रहा था, गाँव वालों का कहना है कि अचानक मानपुर में परिक्रमा मार्ग चौरीकरण बिना नोटिस के ही करने के लिए निशान लगा दिये गये। परिक्रमा मार्ग एक तरफ से ही क्यों चौडा किया जा रहा है। जब परिक्रमा मार्ग चौडा करना ही हैं तो दोनों तरफ से क्यों नही हो रहा। मानपुर गाँव के लोगों का कहना है कि हम राजनीति के शिकार हो रहे हैं। कोई पैमाइश परिक्रमा मार्ग की नही बतायी जा रही। गाँव वालों की बात सुन चैयरमैन प्रतिनिधि पदमफौजी ने परिक्रमा मार्ग को स्वयं देखने और उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान करने की कहा। जिसमें मानपुर गाँव से गोविंद सिह, विजयसिंह, छैलबिहारी, राजवीर सिंह, राधे श्याम, मंगल, कालीचरन,महाराज सिहं, शिवराज, सजन, सत्तों आदि
More Stories
श्रीजी मन्दिर पर साँझी लीला का प्रारंभ, साँझी देवी की प्राचीन कथा वर्णन, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
बरसाना, दंगल में फाइनल कुस्ती छूटी बराबरी पर, महिला पहलवान की कुस्ती पुरुष पहलवान से हुई रोमांचक, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
मटकी लीला, साँखरी खोर में कान्हा ने मटकी फोरी, हजारों भक्त मटकी के प्रसाद को लगे लूटने, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…