
LIC वाले हीरालाल, भारतीय जीवन बीमा निगम ने नई पॉलिसी धनवृद्धि प्लान पेश किया है, जिसमें टैक्स छूट से लेकर बीमा पर एक्स्ट्रा अमाउंट भी दिया जाएगा, आइए जानते हैं और क्या-क्या खासियत हैं।

LIC New Policy Dhan Vraddhi- लाइफ इंश्योरेंस कॉपोरेशन (Life Insurance Corporation) ने एक और प्लान का एलान किया है। LIC ने हाईली एटीसिपेटिंग इस नए प्रोडक्ट का नाम एलआईसी धन वृद्धि (LIC’s Dhan Vriddhi) रखा है। यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग इंडविजुअल सेविंग प्लान है। एलआईसी ने लोगों के लिए गिरती व्याजदर को देखते हुए लायी है। उम्मीद है कि ये प्लान बीमा क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकता है।
भारतीय जीवन बीमा निगम की धन वृद्धि पोलिसी का लक्ष्य घरेलू आवश्यकताओं के बीमा जरूरतों को पूरा करना है। साथ ही बीमा धारक को फाइनेंशिय सुरक्षा भी प्रोवाइड कराना है। इस प्लान के तहत लोगों को एक व्यापक जीवन बीमा मिलेगी, जिसमें सुरक्षा, विकास और वित्तीय स्थिरता होगी. भारतीय जीवन बीमा निगम के तहत लॉन्च की गई ये बीमा योजना बीमा धारक के जरूरत का ख्याल रखेगी.
सभी जरूरतों को पूरा करेगा ये योजना, 23 जून 2023 को इस बीमा योजना को लॉन्च किया गया। LIC की ओर से कहा गया है कि यह अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए नियमों को मजबूत करता है। बच्चों की शादी, शिक्षा से लेकर अपने स्वयं के लिए भी आने वाले समय के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा साथ में बीमा सुरक्षा भी देगा, यह योजना बीमा धारक की सभी जरूरतों को पूरा करेगा और ग्राहकों की परेशानियों को भी दूर करेगा.।
एलआईसी धन वृद्धि योजना की खासियत यह हैं कि पॉलिसी एक जीवन बीमा सिंगल-प्रीमियम पॉलिसी है, जो पॉलिसी अवधि के दौरान बचत और सुरक्षा का संयोजन प्रदान करती है। जानकारो के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि पॉलिसी प्रति 1,000 रुपये की बीमा राशि पर 75 रुपये तक की अतिरिक्त गारंटी देती है। पॉलिसीधारक धारा 80-सी के तहत टैक्स छूट के लिए पात्र होगा. इसका मतलब है कि इस पॉलिस को खरीदने वाल बीमा धारक 1.5 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं. पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय सरेंडर कर सकता है.।
LIC समय-समय पर नई पॉलिसी पेश करती है। गौरतलब है कि भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की प्रमुख बीमा कंपनी है, जो हर वर्ग के लिए बीमा पॉलिसी लॉन्च कर चुकी है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति के लिए इसके पास बीमा प्लान है।लड़कियों के शादी के लिए भी कंपनी प्लान पेश कर चुकी है। वहीं समय-समय पर मार्केट और लोगों की आवश्यकता के आधार पर नई पॉलिसी लेकर आती रहती है। अधिक जानकारी के लिए आप बीमा बिक्री पुस्तिका पढे व LIC वाले हीरालाल (बीमा सलाहकार), मो०-9760596618 से मिले..
More Stories
बरसाना, दंगल में फाइनल कुस्ती छूटी बराबरी पर, महिला पहलवान की कुस्ती पुरुष पहलवान से हुई रोमांचक, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
मटकी लीला, साँखरी खोर में कान्हा ने मटकी फोरी, हजारों भक्त मटकी के प्रसाद को लगे लूटने, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
बरसाना, प्रियाकुण्ड पर नौका बिहार (ढोंगा) लीला हुई। गाजे बाजे के साथ डोला ठाकुरश्रीजी का निकाला गया, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…