
रिपोर्ट- हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ..
बरसाना में रंगीली महल के सामने भीडभाड के इलाके में लापरवाही से चला रहे बस को बस चालक ने एक साधु में मारी टक्कर, टक्कर लगने से साधु की मौके पर ही मौत हो गयी। बस चालक टक्कर मारते ही मौके से हुआ फरार।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस बरसाना थाना को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बस का पीछा कर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक व्यक्ति के जेब में रखे आधार कार्ड से पहचान ब्रजमोहन पुत्र भीकम सिंह निवासी पचावर के रूप में की गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस द्वारा मृत के परिजन को सुचना दी गयी..


More Stories
बरसाना, दंगल में फाइनल कुस्ती छूटी बराबरी पर, महिला पहलवान की कुस्ती पुरुष पहलवान से हुई रोमांचक, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
मटकी लीला, साँखरी खोर में कान्हा ने मटकी फोरी, हजारों भक्त मटकी के प्रसाद को लगे लूटने, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
बरसाना, प्रियाकुण्ड पर नौका बिहार (ढोंगा) लीला हुई। गाजे बाजे के साथ डोला ठाकुरश्रीजी का निकाला गया, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…