रिपोर्ट,,,, दिनेश जादौन तहसील छाता जनपद मथुरा।
कोसीकलां की देवयानी फूड इंडस्ट्रीज क्रीमबेल आइसक्रीम मैं उत्तर प्रदेश सरकार के पौधरोपण अभियान के तहत पर्यावरण को सुदृढ़ बनाने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम किया गया, इस दौरान कंपनी प्रबंधक के द्वारासाढ़े तीन सौ पौधे लगाए गए, बाईस जुलाई को कंपनी प्रबंधक के द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम मैं इंडस्ट्रीज कमिश्नर श्री रामेंद्र कुमार ,पर्यावरण क्षेत्रीय अधिकारी डॉ योगेंद्र कुमार, सहायक लेबर कमिश्नर m.l. पाल, लेबर इंस्पेक्टर एसपी पांडे, कंपनी के महाप्रबंधक नित्यानंद पांडे, कार्मिक प्रबंधक अवनींद्र तिवारी , कार्मिक अधिकारी घनश्याम सिंह ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी जगह पर वृक्षारोपण करने का आवाहन किया गया है। सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे द्वारा भी इंडस्ट्रीज में वृक्षारोपण किया गया है।
इस दौरान छाया दार,फल दार, सुंदर हरा भरा दिखाई देने वाले पेड़ पोधौ को लगाया गया है।
ताकि अपने आसपास के वातावरण एवं देश को सुंदर एवं हरा भरा बनाया जा सके।
इस लिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए, ताकि जलवाए शुद्ध रहे और मिट्टी का क्षरण भी रुके। वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध बनाने में सहयोगी होते हैं।
जिसके कारण वर्षा होती है प्रत्येक प्राणी का जीवन पेड़ पौधों पर आधारित रहता है, वृक्ष हमारी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में एक अहम भूमिका निभाते हैं, मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक वृक्ष का साथ रहता है ,अतः हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। और सकल्प लेना चाहिए कि हम भी पेड़ पौधे लगाए।

No matter if sme oone searches for hiis essential thing,
hus he/she wishes to bee avilable that in detail, tnerefore tha thing iss maintaijned ovr here.