
यमुना नदी में एक बार फिर से जल स्तर में हुई अचानक वृद्धि से जनजीवन प्रभावित है, लोगों के सामने बड़ी चुनौती मुसीबत खड़ी हुई है, लोगों को यमुना नदी के तेज बहाव में न जाने से रोका जा रहा है उस सब के बावजूद भी लोग नही मान रहे हैं।
यमुना नदी के पानी से शेरगढ क्षेत्र के आसपास के इलाकों में चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ पानीही पानी दिखाई दे रहा है, सुबह दस बजे एक नवयुवक अपने घर से यमुना में नहाने के लिए आ गया हुआ था, रोड से ऊपर होकर बह रहे पानी में नहाने लगा लेकिन युवक पानी का बहाव तेज होने की वजह से उसमें बह गया और डूब गया , जिसकी सूचना जेसे ही प्रशासन को हूई सुबह से ही स्थानीय लोगों के साथ एनडीआरएफ की टीम भी नवयुवक की खोजबीन में लग गई लेकिन अभी तक युवक के शव का पता नहीं चल पाया है
लापता युवक गांव छिनपारई का रहने वाला अमन पुत्र बाबू है जो अपने घर से खेलते हुए नौझील शेरगढ़ मार्ग पर चल रहे पानी को देखने आ गया और वह नहाने लग गया पानी का रोड पर अधिक बहाव था अमन तेज बहाव के कारण खेतों में चला गया और वह डूब गया लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन अमन को वह ढूंढ नहीं पाए यमुना के पानी में युवक की डूब जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में लग गई हूई थी,समाचार लिखे गए जाने तक खोजबीन में लगे लोगों को शव नहीं मिल पाया है, मृतक के पिता ने बताया बिना कहे घर से निकल आया था यमुना के बहाव के पानी में नहाते समय हादसा हो गया और वह डूब गया गांव व आसपास के लोगों सहित एनडीआरएफ थाना शेरगढ़ पुलिस थाना नौहझील पुलिस व प्रशासन की संबंधित पूरी टीम मौजूद रही।
वाइट ,,,,, योगेश प्रधान प्रतिनिधि
क्षिनपारई



More Stories
श्रीजी मन्दिर पर साँझी लीला का प्रारंभ, साँझी देवी की प्राचीन कथा वर्णन, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
बरसाना, दंगल में फाइनल कुस्ती छूटी बराबरी पर, महिला पहलवान की कुस्ती पुरुष पहलवान से हुई रोमांचक, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
मटकी लीला, साँखरी खोर में कान्हा ने मटकी फोरी, हजारों भक्त मटकी के प्रसाद को लगे लूटने, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…