

बरसाना, तीर्थ स्थल बरसाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम आपको समय समय पर देखने को मिलते है। वही बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद की जिलाटीम ने बरसाना में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक कर नयी कार्यकारिणी का गठन किया, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल प्रखंड की मंगलवार को बैठक सारा देवी धर्मशाला बरसाना में की गयी।
बैठक में जिला मंत्री देवेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकुंद महाराज, जिला संयोजक राजू राजपूत, जिला सह संयोजक राम तोमर, पूर्णकालिक योगेश के सानिध्य में बरसाना के बजरंग दल के प्रखंड संयोजक गोपाल को बनाया गया।


वही सह संयोजक नकुल, गौरक्षा प्रमुख नवल, सह गौरक्षा प्रमुख कान्हा, प्रचार प्रसार प्रमुख राजेश, सुरक्षा प्रमुख सागर, मिलन प्रमुख भोला बनाया गया है, इन सभी कार्यकर्ताओं को बरसाना प्रखंड बजरंग दल की जिम्मेदारी दी गई।
More Stories
बरसाना, दंगल में फाइनल कुस्ती छूटी बराबरी पर, महिला पहलवान की कुस्ती पुरुष पहलवान से हुई रोमांचक, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
मटकी लीला, साँखरी खोर में कान्हा ने मटकी फोरी, हजारों भक्त मटकी के प्रसाद को लगे लूटने, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
बरसाना, प्रियाकुण्ड पर नौका बिहार (ढोंगा) लीला हुई। गाजे बाजे के साथ डोला ठाकुरश्रीजी का निकाला गया, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…