October 1, 2023

बरसाना, 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर आदर्श नगर पंचायत बरसाना चैयरमैन श्रीमति विजयसिंह ने नये कार्यालय में किया प्रवेश…*

LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ….

बरसाना आदर्श नगर पंचायत ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण, साथ ही हनुमान चालीसा और हवन कर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति विजय सिंह ने किया नये कार्यालय में प्रवेश…

वही पुरा देश 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है । इसी के साथ आदर्श बरसाना नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अधिशाषी अधिकरी पूजा सिंह, नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि पदमफौजी व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण किया, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति विजय सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय के नवीनीकरण के बाद स्वतंत्रता दिवस पर नये कार्यालय में बैठने से पहले वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वेदमंत्रों के उच्चारण व हवन कराकर सर्वसंकट दूर करने वाले हनुमानजी की हनुमान चालीसा का पाठ करा प्रवेश किया। स्वतंत्रता दिवस के शुभावसर पर बरसाना नगर पंचायत के चैयरमैन प्रतिनिधि पदमसिंह फौजी ने बरसाना विस्तारित गाँव सहित सभी सरकारी स्कूलों में ग्यारह ग्यारह किलो मिठाई भिजवायी।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि क्रांतिकारी पदमसिंह फाेजी, अधिशाषी अधिकारी पूजा सिंह, कमलसिंह सभासद, मीना सभासद, भोला पहलवान सभासद, श्रीराम सभासद, राकेश सभासद,चतुरलाल सभासद, चंदशेखर सभासद, राकेश सभासद प्रतिनिधि,विक्की सभासद प्रतिनिधि, विष्णु सभासद प्रतिनिधि,कन्हैया सभासद प्रतिनिधि, जीवन लाल , रवि शर्मा , सागर सिंह ,गौरव शर्मा,सीताराम सैनी, योगेश सिंह, राजाराम, चेतन, मुन्ना, मदन, माधव शर्मा, प्रवीण, भगवानसिंह, भूषणमेट, सुन्नीमेट आदि मौजूद रहे ।

You may have missed

You cannot copy content of this page