October 1, 2023

बरसाना में व्यापारी द्वारा अवैध दुकान निर्माण के विरोध में गाँव की पंचायत…

LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ….

बरसाना, मैन बजार बरसाना में माता मन्दिर में हो रहे दुकान के निर्माण को लेकर बरसाना गाँव की सर्व समाज की पंचायत माता मन्दिर में की गयी। मैन बजार में व्यापारी घनश्याम खण्डेवाल के द्वारा दुकान निर्माण को लेकर विरोधाभास बना हुआ है। दुकान को लेकर अवैध निर्माण बताया जा रहा है। दुकान निर्माण को लेकर पहले भी कई बार पत्थरबाजी व विरोध हो चुका है। पंचायत में दुकान का निर्माण कर रहे घनश्याम खण्डेवाल को भी बुलाय गया, घनश्याम खण्डेलवाल ने दुकान की रजिस्ट्री व बैहनामा का हवाला देते हुए वहा से चले गया।

बरसाना नगर पंचायत ने दुकान निर्माण को लेकर घनश्याम खण्डेवाल को तीन बार नोटिस भी दिया जा चुका है। नगर पंचायत द्वारा अवैध निर्माण को रोका भी जा चुका हैं। न्यायालय में केस चलने के बाद भी, नगर पंचायत के नोटिस देने के बाद भी व्यापारी द्वारा पून: निर्माण कराने को लेकर बरसाना गाँव द्वारा माता मन्दिर में पंचायत की गयी। पंचायत में नगर पंचायत द्वारा कार्यवाही व मा. न्यायालय द्वारा व प्रशासनिक द्वारा कार्यवाही करने को लेकर कहा गया।

लखन ठाकुर, राजेंद्र नेता, परषोत्तम शंकरा, गोकलेश कटारा, राधा बल्लभ शंकारा, महाराज सिंह काका, नवलकिशोर, भरत एडवोकेट, रोहन काका, कलुआ यादव, रमेश यादव, राजवीर यादव, भोला लम्बदार, नवलकिशोर ठाकुर, रासबिहारी गौड, संजय खण्डेवाल, प्रहलाद खण्डेवाल, अनिल खण्डेवाल, राजू खण्डेवाल, मुकेश खण्डेवाल, मोहित अग्रवाल, बल्लो ठाकुर आदि मौजूद रहे…

You may have missed

You cannot copy content of this page