October 1, 2023

अधिवक्ताओ पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में छाता तहसील में हुआ विरोध प्रदर्शन

अधिवक्ताओ पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में छाता तहसील में हुआ विरोध प्रदर्श

छाता बार एसोसिएशन के द्वारा हापुड़ में वकीलों के ऊपर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया, वहीं सरकार से खफा एवं नाराज वकीलों ने उत्तर प्रदेश सरकार और योगी बाबा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की आंदोलन एवं उग्र हुए अधिवक्ताओं के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिआत्मक पुतला दहन भी किया गया, वही वकील तहसील परिसर में नारेबाज़ी करते हुए सरकारी

कार्यालय पर भी जा पहुंचे इस दौरान वकीलों के द्वारा सब रजिस्टर कार्यालय का कुछ समय गेट बंद कर नारेबाजी की गई। आंदोलित नाराज अधिवक्ताओं के द्वारा बताया गया कि बार संगठन के आव्हान पर लगातार नो वर्क हड़ताल जारी है सरकार को हमारी मांग अवश्य ही पूरी करनी ही पड़ेंगे और दोषियों पर कार्रवाई भी करनी पड़ेगी।

,, अधिवकता

 

तहसील छाता जनपद दिनेश जादौन छाता।

You may have missed

You cannot copy content of this page