October 1, 2023

झूठे ट्रैक्टर चोरी के मामले को लेकर खायरा के ग्रामीणों का कोतवाली छाता पर हंगामा, यूपी कैबिनेट मंत्री ने थाने पंहुचकर सुलझाया मामला।

ट्रैक्टर चोरी के मामले को लेकर खायरा के ग्रामीणों का कोतवाली छाता पर हंगामा
आज दोपहर मैं खायरा के ग्रामीण द्वारा थाना छाता कोतवाली पर पहुंचकर हंगामा काटा गया, क्षेत्रीय लोगों की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पहुंचे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण एवं कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी के द्वारा छाता पुलिस द्वारा ट्रैक्टर पकड़े जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की, बिना जांच के ट्रैक्टर पकड़े जाना गलत है। पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता गौरव त्रिपाठी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जांच पड़ताल के बाद ट्रैक्टर को छोड़ दिया जाएगा अभी जांच की जा रही है, थाना छाता पर हंगामा की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी छाता श्वेता सिंह भी मौके पर पहुंच गई।
थाना छाता पुलिस के द्वारा एआरटीओ मथुरा मनोज कुमार वर्मा को भी मौके पर बुलवाया गया एआरटीओ द्वारा छाता पुलिस के द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर कागजों की जांच पड़ताल की गई तो कागज सही पाए गए। इसके बाद देर शाम पकड़े गए ट्रैक्टर को छाता पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को सुपर्द कर दिया गया।
कुछ समय बाद देर शाम को एसपी देहात त्रिगुण विशेन भी छाता कोतवाली पहुंच गए।

रिपोर्टर,,, दिनेश जादौन छाता।

You may have missed

You cannot copy content of this page