
रोते-बिलखते पीड़ित न्याय पाने के लिए पहुंचे उप जिलाधिकारी कार्यालय छाता लगाई न्याय की गुहार
मथुरा जिले अन्तर्गत तहसील छाता के शाहपुर मौजा गांव नगला उटावर में विकास के नाम पर रास्तों को पक्के करने का काम किया जा रहा है , बताया गया है कि इस रास्ते का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है, पक्का बनाए जाने वाला यह रास्ता पंद्रह 15 फीट चौड़ा है, इस रास्ते पर ही गांव के पीड़ित लोगों के मकान बने हुए हैं, जो कि वर्षों पहले से बने हुए हैं, ठेकेदार अरूण एवं ग्राम प्रधान के द्वारा जबरन बिना किसी परमिशन नोटिस के बुलडोजर की सहायता से पीड़ित परिवार के मकानों को हटा लेने की बात कही है , कि या तो आप कल तक इन मकानों को रास्ते से हटा लो नहीं तो कल सुबह 10:00 बजे आपके मकानो पर कार्यवाही की जाएगी, और उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा, बस इसी समस्या से पीड़ित होकर लगभग तीस परिवारों के महिला पुरुष एवं बच्चे देर शाम को उप जिलाधिकारी छाता के कार्यालय पर पहुंचे, इस सम्बन्ध में पीड़ित लोगों के द्वारा उप जिलाधिकारी छाता को प्रार्थना पत्र देकर मकानों को ना तोड़े जाने की न्याय की गुहार लगाई है,
रोते-विलखते पीड़ित महिला पुरुष द्वारा अपनी समस्या के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान मुफीद एवं अरुण ठेकेदार के द्वारा हमारे पक्के मकानों को जबरदस्ती कल 10:00 बजे तुड़वा दिया जाएगा, प्रधान हमारे परिवारों से वोटो की राजनीति को लेकर रंजिश मानता है, और जबरन हमारे मकान को तुड़वाने की कह रहा है, यदि कल मकान टूटे तो हमारे परिवार के सामने संकट पैदा हो जाएगा ,अभी बारिश का समय चल रहा है , हम लोग गरीब हैं हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं, हम कहां रहेंगे, मकान तोडे जाने का हमारे द्वारा विरोध एवं मना किया गया और पूछा कि किसी नोटिस के आधार पर यह कार्यवाही की जा रही है, तो ग्राम प्रधान एवं ठेकेदार हमारी कोई भी बात नहीं सुन रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं, कहते हैं कि हमारे पास अधिकारियों के आदेश हैं, आज ग्राम प्रधान एवं ठेकेदार द्वारा बुलडोजर लाकर मकान तोड़ने की कार्यवाही प्रारंभ की तो हमारे द्वारा इस मामले की पूरी जानकारी 112 पुलिस को दी, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बुलडोजर को रुकवाया दिया , आज अपनी इसी समस्या को लेकर के हम लोग यहां उपजिलाधिकारी छाता के कार्यालय पर न्याय पाने की आस लेकर आए हैं ,हमारे द्वारा उप जिलाधिकारी छाता श्वेता सिंह को अपनी व्यथा पीड़ा बताई गई है, तो उनके द्वारा हमें ठोस आश्वासन दिया गया है कि आप परेशान ना हों आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा कोई भी आपके मकानों को नहीं तोड़ेगा और ना कोई परेशान करेगा,आप निश्चिंत होकर के घर जाइए।
वहीं पूरे मामले के बारे में दयाल सिंह एडवोकेट द्वारा बताया गया कि शाहपुर मौजा के भाग नगला उटावर के इन गरीब भोले भाले लोगों को ग्राम प्रधान काफी परेशान कर रहा है ,वोट बैंक की राजनीति के कारण इनसे रंजिश मानते मानता है, इनके मकानो के पास से रास्ते चौड़ीकरण का कार्य जबरन करवाया जा रहा है , जबकि आने जाने के लिए वहां से होकर रास्ता लगभग करीब पंद्रह फुट चौड़ा है, बेवजह इन लोगों को जबरन तरीके से परेशान करते हुए डराया धमकाया जा रहा है, यह बेचारे परेशान गरीब लोग आज देर शाम को उप जिलाधिकारी छाता श्वेता सिंह से अपनी समस्या को लेकर मिले हैं , छाता उपजिलाधिकारी के द्वारा इन्हें मदद करने का आश्वासन मिला है।
वहीं रोते बिलखते डरे सहमे महिला एवम पुरुषों ने पूरे मामले के बारे में बताया।
बाइट,,,,, समस्या से पीड़ित महिला एवं पुरुष।
रिपोर्ट,,, दिनेश जादौन छाता मथुरा।
More Stories
श्रीजी मन्दिर पर साँझी लीला का प्रारंभ, साँझी देवी की प्राचीन कथा वर्णन, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
बरसाना, दंगल में फाइनल कुस्ती छूटी बराबरी पर, महिला पहलवान की कुस्ती पुरुष पहलवान से हुई रोमांचक, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
मटकी लीला, साँखरी खोर में कान्हा ने मटकी फोरी, हजारों भक्त मटकी के प्रसाद को लगे लूटने, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…