
बरसाना, श्रीराधारानी जी के जन्म से पहले छठ को प्रधान सखी ललितजी का जन्मोत्सव बरसाना के निज महल और ऊंचागांव के ललिता मन्दिर में मनाया जाएगा । 22 तारीख को नंदगाँव से जन्म की बधाई देने समाज बरसाना निजमहल आएगी और 23 तारीख को रात्रि दो बजे से समाज द्वारा जन्म के पदों का परम्परागत गायन किया जाएगा और प्रातःकाल (ब्रह्मवेला) में श्रीराधारानी का जन्मोत्सव सुबह 4 बजे से 5 बजे तक महाभिषेक कर मनाया जाएगा। वहीं 24 तारीख से बुढी लीलाओं का आयोजन प्रारंभ हो जाएगा, 21 सितंबर को ऊंचागाँव और बरसाना निज महल के साथ अष्टम सखी मन्दिर में ललित जी का जन्म अभिषेक कराया जाएगा। वहीं एक दिन पहले 22 तारीख को नंदगाँव के नन्दभवन से समाज चलकर श्रीराधारानी निज महल बरसाना पहुंचेगी और वहाँ बधाइयां गई जाएगी।
रत्न जडित आभूषण पहन सोने के पालने में होगे दर्शन
सुबह 10:00 बजे से श्रीजी मन्दिर में बृषभानोत्सव मनाया जायेगा। और श्रीराधारानी रत्न जडित आभूषण पहन सोने के पालने में अपने भक्तों को देगी दर्शन। वही नन्दगाँव वाले बधाई और ढाढिन पदो का गायन करेगे। शाम के दर्शन श्रीराधारानी अपने भक्तों को नीचे डोला में बैठ सफेद छत्तरी में देगी। 24 तारीख को (नवमी) सुबह मोर कुटी लड्डू लीला) एवं गहवरव कुण्ड पर मटकी फोड़ लीला और शाम को राम मंदिर एवं मानपुर (सुनील उर्फ ब्रजदास संजय प्रधान जी के घर पर लीला), 25 तारीख(दशमी) सुबह विलासगढ़ जोगन लीला एवं शाम को जयपुर मंदिर, राम मंदिर एवं चिकसौली ग्राम में लल्लू डीलर जी के घर लीला, 26 तारीख (एकादशी) सुबह नागाजी की कुंज में रासलीला, श्रीराधारानी के दादी-बाबा, नागजी हनुमान जी के मंदिर में, श्रीजी निज महल में, स्वामी जी महाराज पर, दानगढ़ पर दानलीला एवं साँकरी खोर में चुटिया बन्धनलीला एवं शाम को राम मंदिर एवं रात को 9:00 बजे श्रीजी मंदिर लीला, 27 तारीख (द्वादशी) सुबह दाऊजी मंदिर ऊँचागांँव में श्याम-सगाई लीला एवं ललिता सखी ठाकुर जी का ब्याहवला व शाम को प्रिया कुंड पर ढौंगा (नौकाबिहार लीला) राम मंदिर एवं मान मंदिर पर मान लीला।
28 तारीख को छठी उत्सव और मटकी लीला मनेगा ।
28 तारीख (त्रयोदशी) को श्रीराधारानी के छठी उत्सव का आयोजन होगा, बृषभानु मन्दिर और सुदामा चौक पर गायन होगा। साथ ही दोपहर में बुढीलीलाओं के अन्तर्गत ठाकुरश्रीजी चिकसौली-मानपुर में घर-घर दही का भोग एवं दोपहर में साँकरी खोर में मटकी फोड़ लीला एवं शाम को राम मंदिर व चिकसौली ग्राम में लीला, 29 तारीख (चतुर्दशी) सुनहरा, पाछौल, कदमखंडी चीर हरण लीला एवं शाम को सुन्दर लंबरदार के घर चिकसौली में लीला, 30 तारीख (पूर्णिमा) सुबह करहला (मडौई) महारास, शाम को राधाबाग एवं चिकसौली बाबू प्रधान के हौल पर शंकर लीला..
More Stories
श्रीजी मन्दिर पर साँझी लीला का प्रारंभ, साँझी देवी की प्राचीन कथा वर्णन, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
बरसाना, दंगल में फाइनल कुस्ती छूटी बराबरी पर, महिला पहलवान की कुस्ती पुरुष पहलवान से हुई रोमांचक, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
मटकी लीला, साँखरी खोर में कान्हा ने मटकी फोरी, हजारों भक्त मटकी के प्रसाद को लगे लूटने, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…