December 4, 2023

दो दिन पहले श्रीराधारानी की प्रधान सखी ललिता का जन्मोत्सव ऊँचागाँव में मनाया गया, ब्रजाचार्यपीठ के आचार्यगणों ने विधिवत पंचामृत से किया अभिषेक, रिपोर्ट- LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…

 

ललिता सखी के जन्मोत्सव पर झूम उठे देश विदेश से आये श्रद्धालु..

बरसाना। श्रीराधारानी के जन्म से दो दिन पहले प्रधान सखी ललिता का मनाया गया जन्मोत्सव। श्रीराधाकृष्ण की लीलाओं का वर्धन करने और श्रीराधा रानी की अष्टसखियों में प्रधान सखी कही जाने वाली ललिता सखी का जन्मदिन बरसाना के समीपवर्ती गांव ऊंचागांव में धूमधाम से मनाया गया। ललिता जी के जन्मोत्सव पर ब्रह्मांचल पर्वत के समीपस्थ ऊँचागाँव राधाकृष्ण के जयकारों से गूंज उठे। प्रधान सखी ललिता के अभिषेक के दर्शनों को देश विदेश से आये हजारों भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दिन के मध्यकाल में सेवायतों द्वारा पंचामृत से ललिता सखी का अभिषेक कराया गया। वही आज ही के दिन बरसाना में भी विधिवत श्रीराधारानी मन्दिर और अष्टसखी मन्दिर में ललिता सखी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।

आज बृहस्पतिवार को भाद्रपद की छठ को ऊचागांव में स्थित ललिता अटा अटोर नामक पहाड़ी पर बने भव्य ललिता मंदिर में दोपहर 12 बजे ललिता जी का अभिषेक कराया गया। सुबह से ही गांव में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। देखते ही देखते ललिता मंदिर परिसर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्त राधारानी की सबसे प्रिय सखी के आगमन के लिए पलकें बिछाए थे। दोपहर करीब 12 बजे ललिता मंदिर के सेवायतों ने ललिता जी के श्रीविग्रह को घी, दूध, दही, शहद, बूरा, केसर, जटामसी, चंदन चूरा, नागार मोथा, अगर तगर, पंच मेवा, गुलाब जल, इत्र, घोघृत आदि का पंचामृत बनाकर अभिषेक कराया। मंदिर में घंटा-घडिय़ाल बज रहे थे, तथा ललिता सखी व राधारानी के जयकारों से पूरा वतावरण गूंज रहा था। ललिता सखी की एक छवि पाने को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा था। इस दौरान गुर्जर समुदाय के लोगों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्रद्धालु लोक नृत्य देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। जन्म से पहले सखियों द्वारा मंदिर परिसर में बधाई पद गाए गए। इस मौके पर ब्रजाचार्य पीठ के ललिता पीठ के पीठाधीश्वर गोस्वामी कृष्णनंद भट्ट, ब्रजाचार्य पीठ के पीठाधीश्वर गोस्वामी उपेंद्र भट्ट, ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्यामराज भट्ट, दिलीप भट्ट, रोहित भट्ट, अरुण भट्ट, दिनेश, गोपाल सखी, सतीश पाठक,आदि ने ललिता सखी के अभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया।

You may have missed

You cannot copy content of this page