
,
Mathura छाता की छात्रा भावना पांडे ने एटा जिले में जीता गोल्ड मेडल।प्रांतीय एथलीट खेल प्रतियोगिता अंडर 19 गोला फेंक में भावना पांडे पुत्री एड विश्वनाथ पांडे निवासी खानपुर हाल निवासी छाता ने गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, यह प्रतियोगिता 24= 9= 2023 में एटा जिले में आयोजित की गई, भावना पांडे साधारण परिवार से हैं ,उनके पिता विश्व नाथ पांडे छाता तहसील में अधिवक्ता का कार्य करते हैं, भावना पांडे के द्वारा गोल्ड मेडल जीत कर ले जाने पर पूरे परिवार क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, भावना पांडे सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा है। छात्रा के द्वारा गोल्ड मेडल लाए जाने पर विद्यालय परिवार के द्वारा भी खुशी जाहिर की गई है।
इस दौरान क्षेत्र के तमाम लोगों ने छात्रा के द्वारा गोल्ड मेडल लाए जाने को लेकर खुशी जहर की है, जिनमें, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे , शोभाराम शर्मा, लोकामनी जादौन ,अभय पाल सिंह ,एडवोकेट प्रकाश सिंह बार अध्यक्ष, विजय, सुनील पांडे, ठाकुर लाल, मुरारी, प्रेम चंद, राधे श्याम, किशोर, हृदेश, देवेश तिवारी उर्फ बिट्टू पंडित , अजय नेता आदि।
More Stories
श्रीजी मन्दिर पर साँझी लीला का प्रारंभ, साँझी देवी की प्राचीन कथा वर्णन, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
बरसाना, दंगल में फाइनल कुस्ती छूटी बराबरी पर, महिला पहलवान की कुस्ती पुरुष पहलवान से हुई रोमांचक, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…
मटकी लीला, साँखरी खोर में कान्हा ने मटकी फोरी, हजारों भक्त मटकी के प्रसाद को लगे लूटने, STAR NEWS21 से LIC वाले हीरालाल नरेश ठाकुर के साथ…