October 1, 2023

IPO में 82 रुपये दाम, पहले दिन हो सकता है 85 रुपये का फायदा, 259 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

जानकारों का कहना है कि अगर 85 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बना रहता है तो कंपनी के शेयर 167 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, पहले ही दिन 103 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा हो सकता है।ंफोलियन रिसर्च सर्विसेज का आईपीओ 31 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हुआ है। इस आईपीओ को लोगों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज का आईपीओ टोटल 259 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी तगड़े प्रीमियम पर हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज (Infollion Research Services) के शेयर 100 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकते हैं। 

You may have missed

You cannot copy content of this page